/श्रीमद भागवत कथा का श्रवण करने से होता है जीव का उद्धार- अचार्य रमाकांत शास्त्री

श्रीमद भागवत कथा का श्रवण करने से होता है जीव का उद्धार- अचार्य रमाकांत शास्त्री


मंगता प्लासी के शिव मंदिर में श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा संपन्न

नालागढ 25 जनवरी
हिम नयन न्यूज ब्यूरो नयना वर्मा ा

नालागढ उपमंडल के गांव मंगता प्लासी ;ढाणाद्ध स्थित शिव मंदिर में श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा 25 जनवरी को संपन्न हुई।
बुधवार को मंदिर में पूजा अर्चना कर पूर्णाहुति के बाद करीब साढे 3 बजे भोग डाला गया जिस दौरान विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। यह भागवत कथा 19 जनवरी से शुरू होकर जो 25 जनवरी को विधि.विधान के साथ संपन्न हुई।
कथा के दौरान अचार्य रमाकांत शास्त्री ने प्रतिदिन भगवान शंकर एवं
भगवान श्री कृष्ण की महिमा का गुणगान कर उपस्थित श्रद्धालुओं को सराभोर किया।
अचार्य रमाकांत शास्त्री ने कथा के अंतिम दिन भगवान श्री कृष्ण के जीवन की अंतिम लीलाए कृष्ण सुदामा व्याख्यान से प्रभु प्रेमियों को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार इंसान हवा पानी बिना जिंदा नहीं रह सकताए उसकी प्रकार बिना कृष्ण के सृष्टि का अस्तित्व नहीं है और वही हैं जो सृष्टि के पालनहार हैं।
उन्होंने भक्तों को भागवत अपने जीवन में उतारने की बात कही उन्होंने भक्तों को बताया कि श्रीमद्भागवत कथा का 7 दिनों तक श्रवण करने से जीव का उद्धार हो जाता है।
इस मौके पर रामगोपालए गुरचरण सिंहए हरबंस लालए अमरजीत सिंह अमरए गुरमीत सिंहए जैल सिंहए रामगोपालए गुरदेव सिंहए ताराचंदए बालक रामए सुरजीत सिंहए बगा रामए बंत रामए दिलीप चंदए अकबरए मनोहर लाल रमेशए गीता रामए भगत राम सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।