नालागढ {रामशहर} 25 जनवरी
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ तरूण गुप्ता ।
सोलन जिले के नालागढ उपमण्डल में पडने वाले साई बाईला रामशहर मार्ग पर जगह जगह खुदाई होने के कारण लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है । मिलीी जानकारी के मुताबिक सर्दियो की पहलीवर्षा के चलते बद्दी साई बाईला रामसर मार्ग पर जगह जगह खुदाई कर देने से आने जाने वाले राहगीरों एवं दुपहियाए चूपहीया एवं अन्य वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना जेलना पड़ रहा है लोगो ने बताया कि रामशहर बस स्टैंड रामशहर पर भ्राी विभाग द्वारा खुदाई कर देने से जगह जगह कीचड़ ही कीचड़ हो गया है ।इससे दूर से आने जाने वाले यात्रियों एवं राहगीरों को काफी दीकटो का सामना करना पड़ रहा है ।
लोगो ने सरकार से गुहार लगाई है कि लोक निर्माण विभाग के कुछ ठेकेदार लोगो की सुविधा का ध्यान न रखते हुए मनमानी से कार्य करते है जो कि जनहित में नही होता है । रामशहर के लोगो में विभाग की इस कार्यवाही के लिए भारी रोष है ।









