नालागढ़ 28 जनवरी,
हिम नयन न्यूज /नयना वर्मा

नालागढ़ के विधायक के एल ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भाटियां में पार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि और जनता और स्कूल प्रबंधक कमेटी ने विधायक के एल ठाकुर का दिल की गहराईयों से धन्यवाद और जोरदार स्वागत किया और शाल ,टोपी और समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, और बच्चों द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए

मुख्य अतिथि ने बच्चों को ईनाम वितरित किए गए,और उन्होंने बच्चों को खूब पढ़ाई करने की अपील की , नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रहने की भी अपील की और उन्होंने कहा कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में हर वर्ग का विकास करवाया जाएगा और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाया जाएगा, उन्होंने बच्चों को नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रहने की अपील की ताकि हमारी युवा पीढ़ी को किसी प्रकार का कोई नुकसान न हो

इस मौके पर बीपीएल ीत ीमंक किशोरी लाल ,प्रिंसिपल भाटिया पूनम ठाकुर, पंचायत प्रधान नसीब चौधरी ,तारा चन्द, बीडीसी हरपाल कौर, पूर्व प्रधान मोहन सिंह,चरण सिंह,सोनी , पूर्व बीडीसी राज कुमार , भजन सिंह, राजीव सैनी , संजीव ठाकुर कोच , बहादुर खान,प्रिंसिपल बघेरी नालागढ़ बॉयज जितेंद्र कुमारए प्रिंसिपल कन्या नालागढ़ विपन कुमार,प्रिंसिपल दभोटा तिलक राज शर्मा, प्रिंसिपल खेड़ा बबिता परमार ,मुख्य अध्यापक ढाणा सुदेश कुमार धीमान , बीआरसी विजय कुमार माकल,बीपीओ , स्कूल के सभी अध्यापकगन व ग्राम पंचायत के समस्त जनता मौजूद रही










