नालागढ 29 जनवरी,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा

ग्राम पंचायत रामशहर के गांव रिवालसर में चल रहे क्रिकेट टूनामैंट के समापन समारोह में नालागढ़ के विधायक के एल ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की इस अवसर पर मौजूद जनता और युवा शक्ति ने विधायक केएल ठाकुर का जोरदार स्वागत किया । टूनामैंट हरदेव मेमोरियल कल्ब बहरोटा द्वारा आयोजित किया गया इस अवसर पर विधायक के एल ठाकुर ने खिलाड़ियों को ईनाम वितरित किए और जनता की समस्याओं को सुना
नालागढ़ के विधायक के एल ठाकुर ने बताया कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता के पहले भी अनेकों कार्यों को करवाया गया हैएऔर बचे हुए अन्य कार्यों को भी करवाया जायेगा ताकि जनता को किसी प्रकार कोई समस्या न रहेंए उन्होंने बताया कि नालागढ़ से रामशहर की दशा सुधारी जायेगी जिससे की जनता को बहुत लाभ मिलेगाए
टूनामेंट में दूर दूर से टीमों ने हिस्सा लिया विजेता क्रिकेट टीम महाकाल नालागढ़ और उप विजेता बद्दी टीम रही इस टर्नामैण्ट में बद्दी टीम ने पहले बलाबाजी करते हुए 12ओवर में 95 रन बनायोर महांकाल टीम ने ओपनिंग बलेबाज जोगिंद्र शर्मा और रवि ठाकुर ने अपनी तेज बले बाजी की बदोलत 8 ओवर में विजय हासिल की।
उन्होंने बताया की नालागढ़ से रामशहर रोड की खस्ता हालत को सुधारा जाएगाए जिसके बनने से जनता को बहुत लाभ मिलेगा ये जनता की बहुत बड़ी समस्या हैए जिसका बड़ी जल्दी समाधान करवा दिया जाएगा और उन्होंने बताया कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाया जाएगा और विधायक के एल ठाकुर ने जनता और कल्ब की डिमांड के अनुसार उनकी सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा

इस मौके पर कल्ब के सभी सदस्य गण समाजसेवी बलदेव ठाकुरए मान सिंह ठाकुरए राज कुमार नबरदारए राजेंद्र शर्माए जसवंत सिंह शोंकीए रमन बसीए कलभुषण शर्माए धर्मेंद्र ठाकुर ए नीलूए संजूए सौरव रणदेव शेंकिए दक्ष राजए और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे









