/पंज पिपलू के खडकयाली में श्री मद भागवत कथा का आयोजन आयार्य ,तिलक राज शर्मा द्वारा कथा वाचन व प्रवचन ।

पंज पिपलू के खडकयाली में श्री मद भागवत कथा का आयोजन आयार्य ,तिलक राज शर्मा द्वारा कथा वाचन व प्रवचन ।


सोलन (अर्की) 21 फरवरी
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /नयना वर्मा

सोल जिले के अर्की उपमण्डल के खड़कयाली( पंच पीपलू), डाकखाना भूमती में स्थानीय निवासी लेख राम चौधरी के सौजन्य से 20 फरवरी से 26 फरवरी 2023 तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है ।मिली जानकारी के मुताबिक 20 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित किए जा रहे इस श्रीमद् भागवत कथा में आचार्य तिलक राज शर्मा द्वारा कथा वाचन तथा प्रवचन किए जा रहे है । लेख राम चौधरी द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 1-00 बजे से शाम 4-00 बजे तक निर्धारित किया गया है तथा इस कथा श्रवण के लिए क्षेत्र के सभी भक्तों वृंद को सपरिवार आमंत्रित किया गया हैं ।

याद रहे कि भागवत आचार्य तिलक राज शर्मा अर्की तहसील के सूरजपुर गांव से संबंध रखते हैं तथा इस कथा के श्रवण के लिए आने वाले लोगों में आचार्य तिलक राज शर्मा के कथा वाचन की सराहना की जा रही है ।मिली जानकारी के मुताबिक इस अवसर पर भक्त जनों को भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा । आज सैकडो लोगो ने कथा का श्रवण किया ।