सोलन (नालागढ )22 फरवरी
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ नयना वर्मा
औधोगिक नगरी बीबीएन में अवैध खनन का धन्धा आज भी जोरो पर है । माईनिंग विभाग नियमित काम के बोझ तले दबे होने के कारण इन अवैध खनन करने वालो को पकडने में नाकाम है । पुलिस इन अवैध खनन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही केरते भी है लेकिन अवैध खनन करने वालेा के हौंसले इतने बुलन्द है या यह कहा जाए कि इस काम से लोग लखपति हो रहे है जिस से पांच दस हजार का जुूर्माना भी इनको इस काम से नही रोक सकता है । पुलिस इन के चालान करके माईनिंग एक्ट के तहत जुर्माना बसूलती है ।
जानकारी के मुताबिक गत दिवस पुलिस थाना बरोटीवाला के अंतर्गत निरिक्षक श्याम लाल ने दौराने गस्त सतीवाला दामुवाला खड्ड में देखा कि कुछ अग्यात वयक्तियों द्वारा जे0सी0बी0 मशीनों से खनन कर खड्ड में बड़े.बड़े गढ्ढे किए गए हैं जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना बरोटीवाला में प्रभारी श्याम लाल के रुक्का पर अवैध खनन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ माईनिंग एक्ट के अधीन अभियोग पंजीकृत किया गया। आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। लेकिन अभी तक पुलिस ने इस कार्य में संलिप्त लोगो के नाम सार्वजनिक नही किए है ।
मिली जानकारी के मुताबिक बद्दी पुलिस ने अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए बद्दी व नालागढ़ में कुल 03 चालान किये जिसमें कुल 47,500/= रुपए जुर्माना किया गया है।









