सोलन (नालागढ) 23 फरवरी,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ नयना वर्मा
औधोगिक नगरी बीबीएन में नशे का कारोबार पुलिस के सख्ती के बावजूद भी पनपता ही जा रहा है । मिली जानकारी के मुताबिक इस कारोबार में अपराधियो ने नालागढ के युवाओ को इस चपेट में ले लिया है जिस से कई घरा बराबाद हो रहे है । जिला पुलिस के अनुवेक्षण इकाई समय समय पर अपनरे सूत्रो के हवाले से इस अवैध कारोबार में लगे लोगो पर शिकंजा कसती जा रही है परन्तु इस के बावजूद भी यह कारोबार यहां स्कूलो कालेजो के प्रांगणो तक पहंचने के समाचार मिलते रहते है।

गत दिवस भी पुलिस थाना नालागढ़ के अंतर्गत स0उ0नि0 नरेश कुमार प्रभारी विशेष अन्वेशष्ण इकाई बद्दी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर मुकाम राख राम सिहं कॉलोनी में पहुँचकर आरोपी गगनदीप वर्मा पुत्र श्री ओम प्रकाश निवासी दत्तोवाल, डाकघर व तहसील नालागढ़, जिला सोलन हि0प्र0 के कब्जे से 06-53 ग्राम चिट्टा बरामद किया। जिस पर पुलिस थाना नालागढ़ में एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के अधीन अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैऔर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है
इस तरह के कई लोगो को पुलिस गिरफतार कर चुकी है लेकिन इस कारोबार की बडी मच्छलियाॅ पुलिस की पकड से बाहर होने के कारण इस धन्धे को रोका नही जा सकता है । स्थानीय लोगो ने इस बारे में अपनी चिंता व्यक्त की है ,तथा पुलिस को इन सूत्रो के माध्यम से बडी मच्छलियो को पकडने का प्रयास करना चाहिए ।









