/कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेडा दिल्ली एयर पोर्ट पर गिरफतार ।जमानत पर रिहा

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेडा दिल्ली एयर पोर्ट पर गिरफतार ।जमानत पर रिहा

दिल्ली 23 फरवरी,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो

का्रगेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा को पुलिस ने दिल्ली एयर पोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया। उन पर एक दिन पहले ही असम पुलिस ने कम्युनल डिस्टर्बेंस और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर दीमापुर में केस दर्ज किया है ।
रायपुर के कांग्रेस अधिवेशन में जा रहे खेड़ा को गुरुवार सुबह दिल्ली पुलिस ने फ्लाइट से उतार दिया था। इस कार्रवाई के विरोध में फ्लाइट में मौजूद दूसरे कांग्रेस नेताओं ने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की और विमान से उतरकर प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू कर दी।

मिली जानकारी के मुताबिक पवन खेड़ा की गिरफ्तारी का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। इस पर तीन जजों की बेंच ने सुनवाई शुरू कर दी है। पवन खेड़ा की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी और सरकार की ओर से एश्वर्या भाटी मामले की पैरवी कर रही हैं।
घटनाक्रम सुबह 11-30 बजे शुरू हुआ, जब पवन खेड़ा प्लेन में सवार हुए। शीर्ष अदालत ने खेड़ा को फौरी राहत देते हुए निर्देश दिया कि उन्हें 28 फरवरी तक के लिए अंतरिम जमानत पर रिहा किया