नालागढ 23 फरवरी,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /नयना वर्मा
प्राप्त जानकारी के अनुसार 33/11 केण्वी विद्युत उप केन्द्र बग्लेहर के रखरखाव के दृष्टिगत 25 फरवरी,2023 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
मिली जानकारर के मुताबिक 25 फरवरी, 2023 को प्रातः 09-00 बजे से दोपहर 06-00 बजे तक कोलांवाल,अम्बाला, बोथुलाए सोडी गुलाबपुरा, भोगपुर माजरी, हेचरी यूनिट 1 और 2, जीण्एसण्बीण् कम्पनी, आकाल पाइप कंपनी, महादेव गोऊशाला, आदुवाल,सुखमनी कंपनी में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
लेकिन मौसम खराब होने की स्थिति अथवा अन्य कारणों से उपरोक्त निर्धारित समय सारिणी एवं निर्धारित तिथि में बदलाव भी किया जा सकता है।









