नालागढ 24 फरवरी,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ नयना वर्मा,
औद्योगिक नगरी बीबीएन में एक दवा कंपनी से भेजे गए सामान के 100 बॉक्स गायब हो जाने का मामला सामने आया है मिली जानकारी के मुताबिक रेडी कोर्प लॉजिस्टिक्स एलएलपी झाडमाजरी तहसील बद्दी के ब्रांच मैनेजर मुकेश दुबे ने बरोटीवाला थाना में शिकायत दी है कि गत 15 फरवरी को उनकी कंपनी से एक ट्रक बरवाला हरियाणा स्थित कम्पनी के युनिट में 763 बॉक्स बरवाला स्थित कम्पनी के युनिट के लिए ट्रक द्वारा भेजे गए थे ।
शिकायत कर्ता के मुताबिक ट्रक ड्राइवर को माल लेकर 16 फरवरी की सुबह समय 9-00 बजे बरवाला पहुंचना था लेकिन वह माल लेकर समय पर न पहुंच कर शाम को युनिट में पहुंचा मुकेश दुबे ने शिकायत में कहा है कि जब ट्रक से माल खाली किया गया तो उसमें 100 बॉक्स कम पाए गए जिनकी कीमत 8 ,86 ,928 /=बनती है। शिकायत में ट्रक चालक पर शक जाहिर किया है जिस पर बरोटीवाला थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है । माकले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने पत्रकारों को बताया कि इस मामले में ट्रक चालक के खिलाफ थाना बरोटीवाला में धारा 406 व 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है ।









