सोलन (अर्की )24 फरवरी
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ नयना वर्मा
अर्की उपमण्डल के पंच पिपलू के गांव खडयाली में आज श्रीमद् भागवत कथा के अवसर पर भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव मनाया गया और श्री कृष्ण भगवान के साथ पूतना द्वारा किए गए छल तथा उसके बाद का विवरण श्रोताओं को सुनाया गया। कथावाचक तिलक राज शर्मा ने श्रोताओ को बताया कि श्री कृष्ण भगवान जब 6 दिन के हुए तो पूतना राक्षसी अपना रूप बदलकर भगवान श्री कृष्ण की हत्या करने के इरादे से वहां पहुंच गईए जिसे श्री कृष्ण भगवान ने पहचान लिया और उसका स्तनपान करते.करते उसके प्राण हर लिए ।

पूतना वध की कहानी सुनकर श्रोताओं ने श्री कृष्ण की जय के नारे लगाए इस अवसर पर श्री कृष्ण द्वारा यमुना में उतरकर कालिया नाग का बद््ध करके यमुना को स्वच्छ करना तथा गो चराने के दौरान गोवर्धन पर्वत को अपनी उंगलियों पर उठाकर इंद्र महाराज का अहंकार खत्म करना जैसी कथाओं को सुना कर लोगों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर कथावाचक आचार्य तिलक राज शर्मा ने श्रोताओं को उपदेश देते हुए कहा कि नर और नारी से संसार चलता है नारी के बिना नर अधूरा है और नारी संस्कारों के बगैर अधूरी है उन्होंने श्रोताओं से कहा कि नारी में लाज होने अति आवश्यक है और लज्जा ही नारी की सुंदरता है ।इस अवसर पर श्रोताओं को प्रसाद भी वितरित किया गया कथा वाचक ने इन कथाओं को अपने जीवन में उतारने की भी सलाह दी ।आज श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने इलाके के बहुत से श्रोता गण उपस्थित रहे।










