सोलन 4 मार्च,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /नयना वर्मा
सोलन के एक्सीकॉम कम्पनी में आज राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस महा प्रबन्धक पंकज गुप्ता ; की अध्यक्षता में मनाया गया ।यह जानकारी देते हुए कम्पनी के प्रबन्धक ने बताया कि 4 अप्रैल को नेशनल सेफटी कॉउंसिल की स्थापना हुई थी ।उन्होने बताया कि इस अवसर पर सभी कर्मचारियो व कम्पनी प्रबन्धन ने शपथ ग्रहण की ।एक्जीकॉम की मुख्य शाखा के उच्च पदाधिकारियों के निर्देशानुसार सोलन के एक्जीकॉम कम्पनी में आज राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया। यह पूरे सप्ताह 4 मार्च से 10 मार्च 2023 तक मनाया जाएगा

नेशनल सेफ्टी काउंसिल एक स्वशासी निकाय है,जो कि सार्वजनिक सेवा के लिए गैर सरकारी और गैर लाभकारी संगठन के रूप में कार्य करता है
इस संगठन की स्थापना साल 1966 में मुंबई सोसायटी अधिनियम के तहत हुई थी, जिसमें आठ हजार सदस्य शामिल थे,इसके बाद साल 1972 में इस संगठन द्वारा नेशनल सेफ्टी दिवस मनाने का निर्णय लिया गया,और इसके बाद बहुत ही जल्द इसे नेशनल सेफ्टी डे की जगह नेशनल सेफ्टी सप्ताह के रूप में मनाया जाने लगा

आज सोलन के इस उधोग में नेशनल सेफटी डे के रूप में मनाया गया जिस में कम्पनी के प्रबन्धक ने राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ साथ स्वयं की सुरक्षा तथा उधोगो में सुरक्षा के नियमो की पालना के बारे में सभी कर्मचारियो व मजदूरो को जागरूक किया । एक्जीकॉम सोलन चंबाघाट के महा प्रबन्धक पंकज गुप्ता ; की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम मे आयोजित किया गया

इस अवसर पर हरीश ठाकुर ; सहायक महा प्रबन्धक ने कर्मचारियों को सुरक्षा के प्रति जागरूका किया और अभिलाषा ठाकुर ;प्रबन्धक ने सभी कर्मचारियों को शपथ दिलवाई ।