/कल्याणपुरए बद्दी में अवैध खनन करने वालों पर पुलिस थाना बद्दी में अभियोग दर्ज

कल्याणपुरए बद्दी में अवैध खनन करने वालों पर पुलिस थाना बद्दी में अभियोग दर्ज


नालागढ 5 मार्च,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा


औधोगिक नगरी बीबीएन में अवैध खनन में लगे लोगो को रोकने के लिए स्थानीय लोग भी सामने आने लगे है इसी तरह का एक मामला गत दिवस हरिपुर सन्ढोली कल्याण पुर में देखने के मिला जब एक स्थानीय व्यक्ति ने अवैध खनन की शिकायत पुलिस को की जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए एक जे सी बी व दो टिप्परो के साथ अवैध रूप से खनन करते मौके पर पकडा और खान और खनिज अधिनियम के तहत मामले दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है । इसी बीच नालागढ पुलिस ने भी अवैध खनन करने के आरोप में एक चालान किया जिस में 25000 रूपए जुर्माना किया । पुलिस ने अवैध खनन करने वालो के विरूध्द कार्यवाही जारी रखने का दावा किया है ।