/बद्दी के काठा में ट्रक से अवैध भूक्की बरामद मामला दर्ज

बद्दी के काठा में ट्रक से अवैध भूक्की बरामद मामला दर्ज


नालागढ 5 मार्च,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /नयना वर्मा

औधोगिक नगरी बीबीएन के काठा में एक ट्रक से पुलिस ने 466 ग्राम भूक्की बरामद की है यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि औधोगिक नगरी के काठा में एक गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक एच पी 12 पी 6300 की तलाशी ली गई तो स्थानीय निवासी सीताराम के कब्जे से यह भूक्की बरामद की गई । इस बात की पुष्टि करते हुए डी एस पी बद्दी ने बताया कि आरोपी के विरूघ्द एन डी पी एस अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले में कार्यवाही की जा रही है ।