जिला पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने स्वयं फिल्ड में उतर कर लिया कानून व्यवस्था का जायजा ।
नालागढ 8 मार्च,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा

औधोगिक नगरी बीबीएन में आज होली का त्यौहार धूम धाम के साथ मनाया गया । आज यहां प्रवासी मजदूरो ने अपने आप को रंगो में रंग कर अपने रिश्तेदारो व दोस्तो के घर घर जा कर होली के रंगो में रंगा । यहां नालागढ उपमण्डलड के खेडा तथा औधोगिक नगरी बीबीएन के दूसरे क्षेत्रो में महिलाओ व बच्चो ने भी होली के रंगो में एक दूसरे को रंगो से सराबोर किया । कई स्थानो पर लोगो ने एक दूसरे पर अण्डे भी फेकने के समाचार मिले है लेकिन किसी तरह का अपवाद समाचार लिखे जाने तक सामने नही आया था ।

अैाधोगिक नगरी में आज होली के चलते हुडदंग न हो तथा किसी तरह का ट्रैफिक समस्या उत्पन्न न हो इस लिए आज पुलिस अधीक्षक मोहित चावला यभा पु से ने स्वयं फिल्ड में जा कर हालात का जायजा लिया । मिली जानकारी के मुताबिक आज मोहित चावला द्वारा डी एस पी प्रियांक गुप्ता के साथ ्िफल्ड में जा कर होली के उपलक्ष्य पर यातायात व्यवस्था व कानून व्यवस्था के लिए तैनात ड्यूटियो सम्बन्धित जरूरी दिशा निर्देश दिए ।

जिला पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने जनता को होली की शुभकामनाए भी दत तथा इस अवसर पर सहयोग की अपेक्षा की । मोहित चावला अपने व्यवहार के साथ कानून व्यवस्था को सुचारू रखने में औधोगिक नगरी मेंकाफी लोकप्रिय अधिकारी है ।









