/औधोगिक नगरी बीबीएन के टोल इकाईयो की नीलामी सम्पन्न , 32 फीसदी बढौतरी पर छुट्टी बरोटीवाला युनिट का नीलामी । ढेरोवाल में मिली27 फीसदी बढौतरी ।

औधोगिक नगरी बीबीएन के टोल इकाईयो की नीलामी सम्पन्न , 32 फीसदी बढौतरी पर छुट्टी बरोटीवाला युनिट का नीलामी । ढेरोवाल में मिली27 फीसदी बढौतरी ।

सोलन जिले का परवाणु युनिट भी 20 करोड में नीलाम
नालागढ 9 मार्च,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /नयना वर्मा


औधोगिक नगरी बीबीएन को हिमाचल की आर्थिक राजधानी भी कहा जाने लगा है । यहां से प्राप्त होने वाले राजस्व की दर पुरे प्रदेश में सब से आगे रहती है । यहां पर टोल नीलामी में भी रिकार्ड बढौतरी मिली है ।

यह जानकारी देते हुए उप आयुक्त राज्य कर एवमृ आबकारी बीबीएन प्रितपाल सिंह ने बताया कि आज वर्ष 2023.24 के लिए टोल नाकाओ की नीलामी उपायुक्त श्रीमती कृतिका कुल्हारी एवमृ पीठासीन अधिकारी की अध्यक्षता में हुई ।

उन्होने बताया कि आज हुई इस नीलामी में औधोगिक नगरी के ढेरोवाल युनिट 12 करोड 72 लाख में मैसेज जितेंन्द एसोसिएटस परवाणु के पक्ष में रही जो पिछले साल की बुनिसबत 27 फीसदी ज्यादा है । उन्होने बताया कि औधोगिक नगरी बीबीएन के बद्दी बरोटीवाला युनिट की नीलामी इस बार 21 करोड 32 लाख 9 रूपए में छूटी जो कि मैसज के के एसोसिएटस के पक्ष में गई उन्होने बताया कि यह युनिट पिछले साल की बुनिसबत 32 फीसदी ज्यादा में रहा जो अपने आप में रिकार्ड है

इस दौरान अतिरिक्त आयुक्त राज्य कर एवम् आबकारी दक्षिणी क्षंेत्र पंकज शर्मा उप आयुक्त राज्य कर एवम् आबकारी मुख्यालय पर्यवेक्षक तथा उपायुक्त राज्य कर एवम् आबकारी राजस्व जिला बीबीएन अपने स्टाफ सहित मौजूद रहे ।
पंकज शर्मा अतिरिक्त आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी दक्षिणी क्षेत्र हिमाचल प्रदेश विनय चौधरी उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी मुख्यालय पर्यवेक्षक तथा प्रितपाल सिंह उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी राजस्व जिला बीबीएनबी मौजूद रहे

उधर सोलन जिला के परमाणु टोल यूनिट की नीलामी भी 2023 24 को निविदा प्रक्रिया के तहत उपायुक्त एवं पीठासीन अधिकारी सोलन जिला सोलन की अध्यक्षता में संपन्न हुई मिली जानकारी के मुताबिक परमाणु यूनिट की बोली दातों में काफी संघर्ष चलने के के बाद मैं रणछोड़ इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 20 करोड की बोली दी गई जिस के उपर किसी की भी बोली न आने पर नीविदाओ को खोला गया जो सभी 20 करोड से निम्न पाई गई और इस के चलते रणछोड़ इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड जबलपुर द्वारा दी गई बोली सबसे अधिक पाई गई और परमाणु यूनिट के लिए उन्हें सफल अवंती घोषित किया गया यह जानकारी देवकांत प्रकाश खाची उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी सोलन द्वारा दी गई