नालागढ 10 मार्च,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ नयना वर्मा
औधोगिक नगरी बीबीएन में जहां अवैधखनन का धन्धाजोरो पर फल फूल रहा है वही पुलिस भी मौके बे मौके इन खनन करने वालो के विरूघ्द कार्यवाही अमल में लाती रहती है जबकि माईनिंग विभाग तो एम फार्म देने तथा अन्य कार्यवाही से ही समय नही निकाल पाता है । मिली जानकारी के मुताबिक गत दिवस बीबीएन पुलिस ने बरोटीवाला में अवैध खनन करने वालो के विरूघ्द कार्यवाही करते हुए एक चालान किया जिस में 50 हजार रूपए जुर्माना किया गया । इस बात की पुष्ठि करते हुए डी एस पी प्रियांक गुप्ता ने बताया कि पुलिस अवैध खनन करने वालेा के विरूघ्द आगे भी कार्यवाही करती रहेगी ।









