/नालागढ के बैरछा पंचायत के खनोआ में ओवर हैड टैंक निर्माण का शुभारम्भ ।

नालागढ के बैरछा पंचायत के खनोआ में ओवर हैड टैंक निर्माण का शुभारम्भ ।

नालागढ 13 मार्च,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ नयना वर्मा


नालागढ विधान सभा चुनाव क्षेत्र की बैरछा पंचायत के खनोआ गांव के लिए ओवर हैड टैंक निर्माण का शुभारम्भ गत दिवस नालागढ के विधायक के एल ठाकुर के कर कमलो द्वारा सम्मपन हुआ ।

मिली जानकारी के मुताबिक इस अवसर पर ग्रामिणो ने विधायक का जोर दार स्वागत किया और विधायक ने पूजार्चना करने के बाद इस योजना का शुभारम्भ किया । इस अवसर पर विधायक ने कहा कि लोगो की समस्याओ का हर हाल में समाधान किया जाएगा । उन्होने कहा कि ओवर हैड टैक का कार्य शीध्र पूर्ण कर लिया जाएगा और इस के पूर्ण होते ही लोगो की पेयजल संकट की समस्या दूर हो जाएगी ।

लोगो द्वारा विधायक के एल ठाकुर का करवाए गए कार्यों के लिए धन्याबाद किया और विधायक केएल ठाकुर ने भी जाता का इलेक्शन में दिलाई बढ़त में पंचायत की प्रबुद्ध जनता का दिल की गहराईयों से धन्यवाद किया

इस मौके पर कमेटी मेंंबर धर्मेंद्र सिंह , सूचा सिंग , राजन, अजय,पन्ना देव राज,शिंदा सचिन,और बैरछा की प्रधान श्रीमती बलविंदर कौर ,उप प्रधान जगदीश चंद,जोगिंद्र पाल जिंदू चौधरी , रणजीत सिंह लंबरदार सरवन सिंह ए पूर्व प्रधान गीता रामएदर्शन सिंह गुरदीप सिंह महेंद्र सिंह गुरबख्श सिंह फौजी, वार्ड मेम्बर सरवमणि देवी धर्मेंदर सिंह, हरि सिंह ,सतपाल चौधरी सरवन देवराज देवा , महिन्दर सिंह व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे