सोलन 13 मार्च,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /कमल चौहान
सोलन में आर्मी की भर्ती की तैयारी कर रहे शिमला जिला के चौपाल निवासी युवक पारस का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। यह शव सोलन शहर के साथ लगते डमरोग के पास सड़क के नीचे मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार देर रात गांव डमरोग में सड़क किनारे 2 गुटों में लड़ाई हुई है, जिसमें युवक की मौत हुई है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह मर्डर है या हादसा। हेड क्वार्टर मंगतराम ने बताया कि रात करीब 2 बजे लड़ाई झगड़े का मामला गांव डमरोग में सामने आया है। वहीं, पुलिस को सुबह सूचना मिली कि डमरोग गांव में 18 से 19 वर्ष के युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे मिला है।
शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने आगामी जांच शुरू कर दी है। जुन्गा से FSL टीम को भी बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि 18-19 वर्षीय पारस का शव मिला है जो कि चौपाल जिला शिमला का रहने वाला है। वह इन दिनों सोलन शहर में आर्मी की भर्ती की तैयारी कर रहा था। उन्होंने बताया कि उसकी बहन भी सोलन में पढ़ाई करती है।
जानकारी के अनुसार देर रात किसी बात को लेकर गांव डमरोग में 2 गुटों में बहस हुई थी, जिसमें लड़ाई झगड़े का मामला भी सामने आया था। इस घटना में एक युवक मिसिंग हो गया था। जिसका शव सोमवार सुबह झाड़ियों में मिला।
सोलन पुलिस मौके पर जाकर फुटेज भी खंगाल रही है, जिसके माध्यम से पता लगाया जा रहा है कि किन युवकों के साथ यह लड़ाई झगड़ा पेश आया था और कौन लोग इसमें शामिल हैं।