नालागढ 23 मार्च,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो
नालागढ उपमण्डल कीे खेडा पंचायत के वार्ड नम्बर चार के घरो के उपर से तार हटवाने के लिए आज ग्रामिणो ने कांग्रेस नेता बाबा हरदीप सिंह से गुहार लगाई । मिली जानकारी के मुताबिक खेडा पंचायत के वार्ड नम्बर चार के लोगो ने अपने घरो के उपर से 11 केवी लाईन को स्थानान्तरित करवाने के लिए काफी लग्बे समय से कोशिश कर रहे है कई घरो के मालिक बिजली विभाग में कार्य भी करते है लेकिन वह भी अपने घरो के उपर से बिजली की तारो को उठवाने में कामयाब नही हो पा रहे है । आज स्थानीय निवासी सरदार सोहन सिंह के नेतृत्व में वार्ड नम्बर चार के लोगो ने हरदीप सिंह बाबा से इस 11 के वी लाईन को यहां से स्थानान्तरित करवाने के लिए गुहार लगाई ।

लोगो ने इस बारे में एक ज्ञापन की प्रति भी हरदीप सिंह बावा को सौपी । इस बारे में हरदीप सिंह बावा से जब हिम नयन न्यूज ने बात की तो उन्होने बताया कि आज वार्ड नम्बर चार खेडा के लोगो का एक प्रतिनिधीमण्डल अपनी बिजली लाईन के स्थानान्तरण के लिए उनके निवास स्थान पर आए थे । उन्होने बताया कि इस मामले को विभाग के साथ मजबूती से उठाया जाएगा और तार को स्थानान्तरित करने के लिए लोगो की समस्या के समाधान के लिए प्रयास किया जाएगा ।
सरदार सोहन सिंह तथा ग्रामिणो ने हरदीप बावा द्वारा उनकी समस्या को सुनने तथा इस के लिए प्रयास करने के आश्वासन पर उनका आभार जताया ।









