/ट्रक युनियन के अध्यक्ष हरभजन सिंह चौधरी ने किया रामशहर का दौरा । आपरेटरो ने किया भारी स्वागत ।

ट्रक युनियन के अध्यक्ष हरभजन सिंह चौधरी ने किया रामशहर का दौरा । आपरेटरो ने किया भारी स्वागत ।

सोलन (रामशहर ) 23 मार्च
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ नयना वर्मा

जिला सोलन के पहाड़ी क्षेत्र रामशहर में आज बाद दोपहर एशिया की सबसे बड़ी ट्रक यूनियन बीवीएन के अध्यक्ष हरभजन सिंह चौधरी का बस स्टैंड पर पहुंचने दर्जनों ट्रक ऑपरेटरों ने फूल मालाएं पहनाकर गर्म जोशी जोशी से स्वागत किया। हरभजन सिंह चौधरी का यूनियन का अध्यक्ष चुने जाने के पश्चात पहाड़ी क्षेत्र रामशहर का प्रथम दौरा था ।इस मौका पर उन्होंने पहाड़ी क्षेत्र के ट्रक ऑपरेटरों की समस्याओं को भी सुना और उनका समाधान करने का शीघ्र आश्वासन भी दिया ।उनके आगमन पर ट्रक ऑपरेटरों ने आमजन को स्थान में मिष्ठान में लड्डू बांधकर मुंह मीठा करवाया गया।

इस मौका पर स्वागत ट्रक ऑपरेटरों में पवन कुमार कौशल, विकेश कुमार, सुनील कुमार, सोहनलाल, राम आसरा ठाकुर ,रखा राम, मथुरादास , छाछी पंचायत के प्रधान, पूर्व प्रधान बेहड़ी रामसरण, कृष्ण लाल राणा, जगदीष चंद,रूप लाल, के अलावा कई अन्य भी मौजूद थे। ट्रक ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष को वन विभाग के विश्राम गृह में चाय पान करवाया गया और वहां पर उन्होंने करीब आधा घंटा तक ट्रक ऑपरेटरों की समस्याओं को सुना ।इस मौका पर उनके साथ उनका परिवार जन के कई अन्य भी उपस्थित थे।