नालागढ 26 मार्च,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ तरूण गुप्ता
नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की स्वामी हरी चेतनानंद स्वयं प्रगट दुर्गा माता मंदिर मितियां में श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस में महामंडलेश्वर स्वामी हरि चेतनानंद जी हरिद्वार ने कहा ईश्वर के प्रति प्रेम ईश्वर से बड़ा है बिना विश्वास के परमात्मा की प्राप्ति नहीं होती कथा सुन सुनकर ईश्वर में दृढ़ विश्वास जगाने की आवश्यकता है जिनके हृदय में विश्वास आ गया उसका जीवन आनंद से भर जाता है भगवान का अवतार जीव मात्र के कल्याण के लिए होता है भगवान श्री कृष्ण मथुरा की जेल में वसुदेव और देवकी के सामने चतुर्भुज रूप में प्रकट हुए वसुदेव देवकी के समस्त बंधन कट गए फिर वसुदेव जी भगवान को गोकुल पहुंचाते हैं नंद महोत्सव गोकुल में होता है नंद बाबा के यहां आनंद प्रगट होता है आनंद की कोई मूर्ति नहीं होती लेकिन ब्रजवासियों के प्रेम ने अमूर्त को भी मूर्त बना दिया नंद बाबा ने दान का सत्र चलाया बृजवासी नंद महल में आकर यशोदा को बधाई देते हैं नंद बाबा सबको संतुष्ट करते हैं गोदान करते हैं गौ माता की सेवा से बढ़कर और कोई सेवा नहीं है आज दुर्गा माता मंदिर में भव्य नंद महोत्सव मनाया गया हजारों भक्तों ने नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की जय घोष के साथ बालकृष्ण की आरती उतारी और लंगर का प्रसाद ग्रहण किया









