/ट्रक युनियन नालागढ द्वारा मुख्य मन्त्री राहत कोष को 21 लाख का चैक भेट । मुख्य मन्त्री ने दिया आपरेटरो की समस्या के समाधान का भरोसा।

ट्रक युनियन नालागढ द्वारा मुख्य मन्त्री राहत कोष को 21 लाख का चैक भेट । मुख्य मन्त्री ने दिया आपरेटरो की समस्या के समाधान का भरोसा।

शिमला 27 मार्च,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /नयना वर्मा

ट्रक युनियन नालागढ ने मुख्य मन्त्री राहत कोष को 21 लााख रूपए का चैक भेट किया । सी पीएस ,राम कुुमार चौधरी तथा नालागढ के विधाययक के एल ठाकुर के साथ ट्रक युनियन के अध्यक्ष हरभजन सिंह तथा अन्य पदाधिकारियो ने मुख्य मन्त्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खु से भेट करके ट्रक आपरेटरो के पिछले बकाए पर जुर्माेना तथा व्याज माफ करने का आग्रह किया ।

मिली जानकारी के मुताबिक मुख्य मन्त्री ने आपरेटरो तथा इन नेताओ को इस पर विचार करने का आश्वासन दिया । याद रहे कि आवकारी व कराधान विभाग ने 31 मार्च तक का समय आपरेटरज को दिया था जिस के बाद उन्हे अपने अपने बकाया को चुकता करने के आदेश जारी किए थे लेकिन इन नेताओ के प्रयास से मामला सुलटाने का प्रयास किया जा रहा है ।