/भगवान का नाम ही सत्य है जो सदा रहने वाला है बाकि सब नशवर है -हेमराज शर्मा

भगवान का नाम ही सत्य है जो सदा रहने वाला है बाकि सब नशवर है -हेमराज शर्मा


नालागढ (रामशहर) 5 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो

जिला सोलन के पहाड़ी क्षेत्र रामशहर के प्राचीन शिव मंदिर के समीप शर्मा निवास परिसर में षष्टम (छठे )दिन कथा के मुख्य वक्ता हेमराज शर्मा जी बहरोटा वाले अपने मुखारविंद से पंडाल में उमड़े श्रोतागणों को कथा का रसपान करवाते हुए कहा कि भगवान का नाम ही सत्य है ,जो सदा रहने वाला है और संसार में सब कुछ झूठा है ।हमारा घर यह नहीं यह तो एक धर्मशाला है ,असली घर तो हमारा भगवान के चरणों में और सभी विकार झूठे हैं ।इस कथा को सुनने के लिए दूर-दूर गांव के सैकड़ों श्रोतागण प्रतिदिन अपनी उपस्थिति दायर कर पुण्य के भागी एवं प्रसाद के रूप में विभिन्न व्यंजनों का भंडारा ग्रहण कर रहे हैं ।कथा के प्रतिदिन सायाकालीन संध्या पर 8:00 से 10:00 तक लोकल कीर्तन मंडलियों द्वारा सकीर्तन किया जाता है । गोर हो की इस कथा आयोजन शर्मा परिवारजन ने अपने पितरों के उद्धार एवं शहर की सुख समृद्धि के लिए करवा रखा है। इस कथा का समापन 7 अप्रैल को 12:00 बजे पूर्णाहुति एवं अटूट भंडारे के साथ होगा । शर्मा परिवारजन ने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है ,की कथा पंडाल में पहुंचकर विवेचन सुनकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं एवं पुण्य के भागी बने और प्रसाद के रूप में भंडारा ग्रहण करें।