/औधोगिक नगरी बीबीएन में पटाखा बुलट व बिना कागजात के वाहन चलाने वालो की अब खैर नही ।

औधोगिक नगरी बीबीएन में पटाखा बुलट व बिना कागजात के वाहन चलाने वालो की अब खैर नही ।

नालागढ 7 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /नयना वर्मा

औधोगिक नगरी बीबीएन में पट्टाखा बुलेट तथा बिना कागजात के वाहनो के विरूघ्द होगी कडी कार्यवाही । एस पी बीबीएन मोहित चावला ने यातायात नियमो के अनदेखी करने वालो के विरूघ्द कडी कार्यवाही करने के आदेश जारी किए है ।

इसी कडी में आज यातायात प्रभारी बद्दी ने बुलेट पटाका प्रयोग करते हुए देा मोटर साईकिल पकडे है जिस में एक बुलेट एच पी 93 7726 को मौके पर बिना कागजात व बिना लाईसैस पाए जाने पर मोटर वाहनइ अधिनियम के अन्तर्गत कब्जा पुलिस ले लिया । जबकि दुसरे को पटाखा चलाने से यातायात नियमो की अवहेलना करने के आरोप में जब्त किया है ।

एस पी बीबीबएन मोहित चावला आई पी एस ने साफ किया है कि भविष्य में भी इस तरह कार्यवाही जारी रहेगी और यातायात नियमो को सख्ती के साथ लागू करवाया जाएगा ।