/बद्दी सड़क हादसा में एक की जान गई । मामला दर्ज।

बद्दी सड़क हादसा में एक की जान गई । मामला दर्ज।

नालागढ 7 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा

गत दिवस पुलिस थाना बद्दी के अंतर्गत साई रोड़ पर हुए सड़क हादसे में एक महिला, अनिता देवी निवासी बिलांवाली, बद्दी, जिला सोलन, हि0प्र0 की मृत्यु हो गई। उपरोक्त महिला व उसका पति भजन सिहं स्कूटी पर स्वार थे जिन्हें एक ट्रक न0 HP-12D-8083 ने टक्कर मार दी थी। यह हादसा ट्रक चालक के लापरवाही से ट्रक को तेज रफ्तार में चलाने के कारण हुआ। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना बद्दी में धारा 279, 337, 304A भा0द0स0 के अधीन अभियोग पंजीकृत किया गया है। मामले में आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।