नालागढ 9 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा
औधेागिक नगरी बीबीएन के नालागढ बद्दी मार्ग पर भुड्ड के पास गत दिवस एक तेज रफतार ट्रक ने चम्बा के एक घर के चिराग को सदा के लिए बुझा दिया । मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना बद्दी के अंतर्गत बद्दी-नालागढ़ सड़क पर मुकाम भुड्ड में गत दिवस एक तेज रफ्तारी ट्रक न0 HP-12D-7798 ने मोटरसाईकल न0 HP-73A-5389 को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में चम्बा जिले के शिव कुमार के पुत्र मोटरसाईकल चालक पंकज पुत्र की मौका पर ही मृत्यु हो गई तथा उसके साथ स्वार अखिल निवासी चम्बा गम्भीर रुप से घायल हो गया। ट्रक चालक ओमकार सिहं बिलासपुर के चतरू राम का बेटा है जिसकी लापरवाही से, ट्रक को तेज रफ्तार में चलाने के कारण किसी के घर का चिराग सदा के लिए बुझ गया । जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना बद्दी में धारा 279, 304A भा0द0स0 के अधीन अभियोग पंजीकृत किया गया है। मामले में आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है । याद रहे कि औधोगिक नगरी बी बीएन में तेज रफतार वाहनो पर सिकंजा कसने के लिए पुलिस कोई ठोस कदम नही उठा पर रही है जिस के चलते आए दिन कोई न कोई हादसा वाहनो की तेज रफतारी के कारण पेश आ रहा है । लोगो ने पुलिस अधीक्षक मोहित चाववला से मांग की है कि वह तेज रफतार वाहन चालको के विरूघ्द भी कार्यवाही करें ।










