नालागढ 10 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरों /नयना वर्मा

स्वास्थ्य एवम् परिवार कल्याण मंत्री डा0 (कर्नल) धनी राम शांडिल ने एस पी मोहित चावला के नेतृत्व में बीबीएन पुलिस द्वारा किए जा रहे अपराध नियन्त्रण कार्यो के लिए भरपूर सराहना की ।

जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री, डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल, ने आज पुलिस जिला मुख्यालय बद्दी का दौरा किया । इस अवसर पर उन्हे गार्ड आफ ऑनर दिया गया और स्वास्थ्य मन्त्री ने शहीद समारक पर पुप्प अर्पित किए ।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक बद्दी कार्यालय में पुलिस अधीक्षक बद्दी मोहित चावला ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री से शिष्टाचार भेंट की तथा बद्दी पुलिस द्वारा गत किए गए बेहतरीन कार्यों से अवगत करवाया ।

एस पी मोहित चावला ने पुलिस की थर्ड आई तथा बी आर आई एस पी योजना के बारे में भी विस्तार से बताया । जिस पर कर्नल शांडिल ने कहा कि यह ई रजिस्ट्रेशन तथा र्थड आई तथा बी आर आई एस पी योजनाओ का लाभ बद्दी ही नही बल्कि यह योजनाए तो पुरे प्रदेश में लागू की जानी चाहिए । उन्होने कहा कि यहा बाहरी राज्यो से स्थानांतरित हो कर लाखो लोग आए है इस पर अपराध नियन्त्रण के लिए अपनाई जा रही इन विधियो की जितनी तारीफ की जाए वह कम है । उन्होने कहा कि मोहित चावला के नेतृत्व में बीबीएन पुलिस सराहनीय कार्य कर रही है ।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री ने बद्दी पुलिस द्वारा “Third Eye” योजना के अंर्तगत बीबीएन में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों तथा बीबीएन की उद्योगिक ईकाइयों व लोगों के साथ किए जा रहे समनव्य एवं “BRISP” के तहत बीबीएन की उद्दयोगिक ईकाइयों को प्रदान की जा रही सुरक्षा की सराहना की ।

इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री ने बद्दी पुलिस द्वारा गत वर्ष चलाए गए जागृति अभियान की सरहाना की जिसके तहत बीबीएन पुलिस द्वारा लगभग 40,000 महिलाओं को जिनमें स्कूली छात्राएं, कालेजों की छात्राएं उद्ययोगिक ईकाइयों में कार्यरत महिलाओं व समाज की विभिन्न वर्गों की महिलाओं को जागरूक किया गया है जिसके लिए बद्दी पुलिस को राष्ट्रीय स्तर का स्कॉच अवार्ड भी मिल चुका है ।

इस अवसर पर पुलिस मुख्यालय पर इन विषयो पर बनाई गई डक्योमैन्ट्रीज भी दिखाई जिन में बीबीएन में पुलिस द्वारा किए गए कार्याे को बखुबी बर्णन किया गया था तथा यहां के हालात को समझने में भी सहायता मिली ।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बद्दी मोहित चावला, उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल, दवा नियंत्रक नवनीत मारवाह, पुलिस उपाधीक्षक बद्दी प्रियांक गुप्ता ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ0 राजन उप्पल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।