सोलन 11 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /नयना वर्मा

हिमाचल के मुख्य मन्त्री सुखविन्दर सिंह सुक्खु का कल 12 अप्रैल को सोलन जिले के कुनिहार तथा औधेागिक नगरी बीबीएन के दौरे को ले कर लोगो में काफी उत्साह देखा जा रहा है । मिली जानकारी के मुताबिक मुख्य मन्त्री कल प्रातः हैलीकैपटर द्वारा शिमला से कुनिहार नवोदय विद्यालय के प्रांगण में उतरेगे जहा से सडक मार्ग से गम्भर खड बनियादेवी बुहार सडक के उपर पुल का उदघाटन करने के पश्चात वापिस हैलीकैप्टर से बरोटीवाला ग्राउण्ड में उतरेगे जिस के बाद सडक मार्ग से चल कर राजकीय स्नातक महा विधालय बरोटीवाला में कलासो का शुभारम्भ्र सन सिटी में साईकिल ट्रैक का शिलान्यास करने के बाद क्योर टैक कम्पनी के परिसर में जुुडी में अमित सिंगला सोशल बैलफेयर सोसाईटी द्वारा आयोजित 25वे रक्तदान शिविर का शुभारम्भ करेगे । मुख्य मन्त्री लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता कार्यालय एवम् आवास परिसर बद्दी का शिलान्यास करने के पश्चात करने के पश्चात मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी के निवास स्थान हरिपुर संढौली पर भोजन करने के बाद हररायपुर मंे चनरी के लिए सम्पर्क सडक पर पुल के निर्माण का शिलान्यास करेगे । मुख्य मन्त्री कार्यालय से जारी टूर प्रोग्राम के अनुसार मुख्य मन्त्री इस के पश्चात कल्याण पुर में नव निर्मित महिला पुलिस थाना भवन का उदघाटन करेगे । जिसके पश्चात हनुमान चौक बद्दी में एक विशाल जन सभा को भी सम्बोधित करेंगे । मुख्य मन्त्री जन सभा को सम्बोधित करने के पश्चात हैलीकप्टर से शिमला वापिस जाएगे । औधोगिक नगरी बीबीएन में मुख्य मन्त्री का पहला दौरा है जिस के लिए लोगो में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है । मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी भी मुख्य मन्त्री को अपनी सलतनत दिखाने के लिए काफी दिनो से प्रयासरत थे मुख्य मन्त्री के दौरे कई बार बनते बनते रह गए लेकिन अब कल मुख्य मन्त्री अर्की विधान सभा क्षेत्र तथा दून विधान सभा क्षेत्र के दौरे के लिए राजी हो गए है ।









