/औधोगिक नगरी के मलपुर के पास मिली लाश की हुई पहचान ।

औधोगिक नगरी के मलपुर के पास मिली लाश की हुई पहचान ।


शिमला 12 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /नयना वर्मा

औधोगिक नगरी बीबीएन के मलपुर के पास नेशनल हाई वे पर गत दिवस मिली युवक की लाश की पहचान कर ली गई है । मिली जानकारी के मुताबिक बद्दी तहसील के एखू के गांव कठनाल जोगियां निवासी महिन्द्र सिंह ने दावा किया है कि यह लाश उनके बेटे देवेन्द्र कुमार की है । जिसको किसी अज्ञात व्यक्ति ने मार पीट कर हत्या करके लाश को पैट्रोल पम्प मलपुर के नजदीक निर्माणाधीन सडक पर फेंक कर फरार हो गए । पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज करके आगे की छानबीन शुरू कर दी है । हत्या की गुथी को सुलझाने के लिए पुलिस भरपुर प्रयास कर रही है ।