/हिमाचल के विकास में कोई कमी नही आने देंगे -विक्रमादित्य सिंह

हिमाचल के विकास में कोई कमी नही आने देंगे -विक्रमादित्य सिंह


शिमला 12 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /नयना वर्मा


हिमाचल के लोक निर्माण मन्त्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि हिमाचल के विकास में कोई भी कमी नही आने देंगे । यह बात उन्होने केन्दीय मन्त्री अनुराग ठाकुर के साथ हिमाचल के विकास के लिए की गई मुलाकात के बाद कही । उन्होने कहा कि वह आज केंन्द्रीय खेल व सूचना प्रसार मन्त्री अनुराग ठाकुर से हिमाचल में स्पोर्टस इंफ्रास्ट्रकचर को गजबूत करने के लिए उनसे मुलाकात की ।

विक्रमादित्य सिंह ने हिम नयन न्यूज के साथ इस बात को संाझा करते हुए बताया कि केन्द्रीय मन्त्री ने उन्हे पूर्ण समर्थन व सहयोग का विश्वास दिलवाया है । विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि हमारी सरकार का विंटर और वाटर स्पोर्टस पर विशेष ध्यान है ।