/पंजाब की तर्ज पर बीबीएन में भी और्जगेनाईज क्राईम विंग की स्थापना का मामला सरकार के विचाराधीन -संजय कुण्डू

पंजाब की तर्ज पर बीबीएन में भी और्जगेनाईज क्राईम विंग की स्थापना का मामला सरकार के विचाराधीन -संजय कुण्डू


नालागढ 13 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा

औधोगिक नगरी बीबीएन का एरिया सेसिटिव होने के कारण यहां पंजाब की तर्ज पर ओरगेनाईज क्राईम विंग की स्थापना पर विचार किया जा रहा है ,यहा ट्रैफिग विंक की स्थापना की भी आवश्यकता है । यह बात यहा औधोगिक नगरी बीबीएन में महिला थाना के लोकार्पण के अवसर पर उपस्थित हिमाचल पुलिस के मुखीय संजय कुण्डू ने हिम नयन न्यूज के साथ बात करते हुए कही ।

हिमाचल के औधोगिक नगरी बीबीएन में पुलिस की नफरी बढाए जाने के सवाल पर उन्होने कहा कि यहा पहले से ज्यादा संख्या में पुलिस थाने व चौकियां खेाली गई है । मानपुरा थाना खोला गया है ,आज महिला थाने का लोकापर्ण भी इसी कडी का हिस्सा है लेकिन यहां के लोगो की मांग को देखते हुए मामले को सरकार के समक्ष पेश किया जाएगा और इस बारे में कुुछ और नफरी बढाए जाने पर विचार किया जाएगा । उन्होने बताया कि औधोगिक नगरी में यातायात व्यवस्था को और मजबूत करने बारे में भी विचार किया जा रहा है ।

उन्होने बताया कि यहां फोर लेन का कार्य भी लगा हुआ है जिस में पुलिस को डिपयूट किया गया है।यहां माईग्रेन्ट लेबर रहती है हजारो लोग बाहरी राज्या से प्रतिदिन आवाजाही करते है, यहां लोकल लोग भी है, इस कारण यह क्षेत्र सैसिंटव क्षेत्र तो है ही इस में कोई दो राय नही है । उन्होने कहा कि यहा प्रतिदिन तीस से पैंतीस हजार वाहन आते है और इस औधोगिक क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए विभाग प्रयासरत है । पुलिस महानिदेशक संजय कुण्डू ने बताया कि औधोगिक नगरी का 60 किलोमीटर तक लग्बा क्षेत्र दूसरे राज्यो के साथ लगता है । पंजाब में पहले ही गेगेस्टर वार चला हुआ है । उन्होने कहा कि पंजाब व हरियाणा से सटे लम्बे बोर्डर के चलते यहा अपराधो का तरीका हिमाचल के दुसरे क्षेत्रो से भिन्न है । पंजाब की स्थिति किसी से छुपी नही है अपराधी उसी मोडस अपरेडिसी से सीमावर्ती इलाको में भी अपराध को अंजाम देते रहते है । उन्होने बताया कि पुलिस विभाग इन चीजो से वाकिफ है और सरकार भी इस बारे में जागरूक है ।

इसी बीच मुख्य मन्त्री के स्टेेज से स्थानीय विधायक संसदीय सचिव राम कुमार ने भी कालूझण्डे में एक पुलिस चौकी खेालने की मुख्य मन्त्री से मांग की जिस बारे में विचार करने का आश्वासन मुख्य मन्त्री ने भी दिया है ।

संजय कुण्डू ने बताया कि महिला थाना बहुत कम समय में बन कर तैयार किया गया है और इस इमारत के साथ ही महिला थाने के स्टाफ के लिए आवास बनाने के लिए भी भूमि का प्रावधान अभी से किया जा चुका है । उन्होने बताया कि महिला थाने की इमारत सचिवालय भवन से भी बेहतर बनाया गया है जिस से अपराधियो से डील करते करते महिला स्टाफ को अच्छा वातावरण भी उपलब्ध हो सके । उन्होने बताया कि महिला थाना का काम दो जुलाई 2021 को शुरू किया गया था जो 15 अक्तूबर 2022 को बन कर तैयार हो गया था यह कार्य बीएसएनएल के कन्स्ट्रकशन विंग से करवाया गया है । जिस के निर्माण पर 315.70 लाख रूपए की लागत आई है उन्होने बताया कि यह निर्माण कार्य 652 वर्ग मीटर पर किया गया है जिस में पैन्टरिज ,टायलेटस मेल ,फी मेल लाक अप के साथ थाना प्रभारी ,सह थाना प्रभारी तथा अन्वेक्षण अधिकारी के लिए अलग अलग कमरो के अलावा मैस तथा किचन की पूरी व्यवथा की गई है ।

मालखाना रिकार्ड रूम के अलावा यहां स्टाफ व अािकारियो के लिए मेल फीमेल रिटायरिंग रूम का निमार्ण भी किया गया है । उन्होने बताया कि तीन मंजिल के इस भवन का निर्माण कार्य बहुत ही बेहतर तरीके से किया गया है ।

उन्होने बताया कि पिछले दिनो ही यहां मानपुरा थाना बनाया गया आज महिला थाना बन कर तैयार हो गया । संयज कुण्डू ने बतया कि खराब सडकेा के कारण दुघर्टनाओ को कम करने के लिए सरकार से बात करेगे ।स्टाफ सट्रेगथन पर विभाग व सरकार पहले ही विचार कर रही है । उन्होने बताया कि यहां पंजाब की तर्ज पर और्जगेनाईज क्राईम विंग बनाने पर विचार किया जा रहा है जिस से यहां के अपराधो पर यह विंग नजर रख सके ।

पंजाब में इस विंग में एक डीएपी क्राईम होता है जो क्षेत्र में अपराधो पर नजर रखता है हिमाचल में इस पर विचार किया जा रहा है । उन्होने स्थानीय पुलिस स्टाफ व अधिकारियो की तारीफ करते हुए कहा कि वर्तमान में यह क्षेत्र संवेदनशील होते हंुए भी यहा अपराधो को नियन्त्रित रखा गया है यह स्टाफ व अधिकारियो की मेहनत का नतीजा है ।