/उत्तर प्रदेश के बलियां के सहजयोगियो ने खनवर रसडा में आयोजित किया आत्मसाक्षात्कार कार्यक्रम ।

उत्तर प्रदेश के बलियां के सहजयोगियो ने खनवर रसडा में आयोजित किया आत्मसाक्षात्कार कार्यक्रम ।

उत्तर प्रदेश (बलियां )15 अप्रैल,

हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /नयना वर्मा


उत्तर प्रदेश के बलियां की ग्राम सभा खनवर रसडा में गत दिवस शुक्रवार को सांय सहजयोग आज का महायोग के जन कार्यक्रम द्वारा कुण्डलीनी जागरण व आत्मसाक्षात्कार की अनुभूति कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

मिली जानकारी के मुताबिक सहजयोगा की संस्थापक श्री माता जी निर्मला देवी के बताए हुए तरीके से कार्यक्रम में आए सभी सत्य के साधको की कुण्डिलीनी जागरण द्वारा आत्मसाक्षात्कार की अनुभूति प्रदान की गई । इस अवसर पर आए साधको को सहजयोगियो द्वारा नियमित ध्यान से होने वाले लाभ तथा आत्म ज्ञान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ।

इस दौरान शरीर के अन्दर उर्जा केन्द्रो चक्र तथा नाडियो के बारे में ज्ञान को सांझा किया गया । सहजयोग करने से साधक खुद को परमेश्वरी साम्राज्य में महसूस करता है। ईष्र्या, द्वेष, क्लेश से भी मुक्त होता है। शारीरिकए मानसिक, भावनात्मक बीमारी,चिंता व तनाव से मुक्ति मिलती है। इससे बच्चो में शैक्षणिक व बौद्धिक सुसंस्कारों का विकास भी होता है।

नियमित ध्यान से शरीर के ऊर्जा केंद्र ;चक्र, नाड़ी शुद्ध व निर्मल होने के साथ आत्मज्ञान व आत्मबल प्राप्त होता है। साथ की विवेकशीलता व मानसिक शांति मिलती है।