नालागढ 20 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा
नालागढ उपमण्डल के रामशहर तहसील के गावं धरमाणा के लोगो का पेयजल आपूर्ति रोकने के विरूध्द पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है मिली जानकारी के मुताबिक राम शरण पुत्र श्री झोली राम निवासी धरमाणा, तहसील रामशहर, जिला सोलन हि0प्र0 ने शिकायत दर्ज कराई कि गाँव डगेच के महिन्द्र पुत्र श्री माँगणू राम, तारु राम पुत्र श्री सुन्दर राम व उसके पुत्र रामलोक तथा अन्य गाँव वासी उनके गाँव की जल आपूर्ति को अकसर रोक देते हैं जिससे उनके गाँव में पीने के पानी तथा सिंचाई के पानी की किल्लत हो जाती है। उपरोक्त सभी लोग बावड़ी को अपनी मलकियत बताते हैं जबकि राजस्व विभाग के रिकार्ड के मुताबिक बावड़ी प्रदेश सरकार की जमीन में है। जिस पर पुलिस थाना रामशहर में धारा 430, 34 भा0द0स0 के अधीन अभियोग पंजीकृत किया गया। आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।









