/ऊर्जा दक्षता एवं संरक्षण विषय पर बद्दी में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

ऊर्जा दक्षता एवं संरक्षण विषय पर बद्दी में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

नालागढ़ 21 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा

नालागढ़ उपमण्डल के बद्दी में आज लघु एवं मध्यम उद्योगों के लिए ऊर्जा दक्षता एवं संरक्षण विषय पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का आयोजन केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय के ऊर्जा दक्षता ब्यूरो द्वारा हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा निदेशालय के सहयोग से किया गया।

जागरूकता कार्यशाला का शुभारम्भ ऊर्जा निदेशालय की और से वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता विशाल ने किया।

कार्यशाला में मैसर्ज़ डिजाइन 2 आॅक्यूपेंसी सर्विसज के विशेषज्ञों द्वारा नवीन ऊर्जा दक्ष तकनीक एवं उद्योगों में ऊर्जा बचत उपायों के संबंध में विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। कार्यशाला में ऐसे उपायों पर सारगर्भित चर्चा की गई जिन्हें अपनाकर ऊर्जा की बचत की जा सकती है और ऊर्जा खपत के कारण आने वाले विद्युत बिल में कमी लाई जा सकती है। कार्यशाला में ऐसे वास्तविक मामलों पर चर्चा भी की गई। प्रतिभागियों से आग्रह किया गया कि वह अपने उद्योगों में ऊर्जा बचत एवं संरक्षण के उपाय अपनाए ताकि उनके कार्य की लागत में कमी लाई जा सके।

कार्यशाला में ऊर्जा संरक्षण गतिविधियों को सतत रूप से बनाए रखने के लिए ऊर्जा अनुश्रवण, ऊर्जा लेखा और प्रबंधन दक्षता विषयों पर चर्चा की गई।

कार्यशाला में प्रतिभागियों को अवगत करवाया गया कि ऊर्जा दक्षता के उपाय अपनाकर न केवल उद्योग को लाभ प्राप्त हो सकता है अपितु पर्यावरण का संरक्षण भी सुनिश्चित होता है। सभी प्रतिभागियों से आग्रह किया गया कि ऊर्जा संरक्षण के लिए नवीनतम तकनीक का उपयोग करें।

कार्यशाला में बद्दी औद्योगिक क्षेत्र की दवा, कपड़ा, ओटोमोबाईल और पैकेजिंग की 45 से अधिक लघु एवं मध्यम इकाईयों ने भाग लिया।

कार्यशाला में मैसर्ज़ डिजाइन 2 ऑक्यूपेंसी सर्विसेज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।