नालागढ़ 23 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ नयना वर्मा
औधोगिक नगरी बीबीएन के नालागढ पुलिस ने अवैध खनन करने तथा इस कार्य में लगे वाहनो के उपर कडी कार्यवाही की जा रही है । पिछले दिनो की तरह आज भी नालागढ पुलिस ने एक टिप्पर को अवैध खनन सामग्री ले जाते हुए पकडा । जिस के द्वारा कोई कागजात न दिखाए जाने के बाद उस का चालान किया गया और पुलिस ने इस टिप्पर को 20 हजार रूपए जुर्माना लगाया है । इस बात की पुष्ठि करते हुए बीबीएन पुलिस के डी एस पी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि पुलिस अवैध खनन के विरूघ्द कडी से कडी कार्यवाही करने के लिए वचनबघ्द है और आगे भी यह कार्यवाही जारी रहेगी ।









