/बीबीएन पुलिस द्वारा अवैध खनन करने वालों पर कार्यवाही

बीबीएन पुलिस द्वारा अवैध खनन करने वालों पर कार्यवाही


नालागढ 25 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा

अवैध खनन करने वालो के खिलाफ बीबीएन पुलिस की कार्यवाही दिन प्रतिदिन संख्त होती जा रही है । पुलिस ने गत दिवस भी नालागढ मानपुरा तथा बरोटीवाला में अवैध खनन सामग्री ले जा रहे वाहनो को पकड कर 68 हजार 5 सौ रूपए जुर्माना लगया है ।

यह जानकारी देते हुए डी एस पी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि बीबीएन पुलिस ने अवैध खनन करने वालो के खिलाफ कडी कार्यवाही करनी शुरू कर दी है । गत दिवस भी तीन वाहनो को चालान किए गए है और उन्हे जुर्माना लगाया गया है । उन्होने बताया कि यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी ।