/नालागढ़ में बनसाई व खलेड के दो युवको के कब्जे से 60 देसी शराब की बोतले बरामद ।

नालागढ़ में बनसाई व खलेड के दो युवको के कब्जे से 60 देसी शराब की बोतले बरामद ।

नालागढ़ 27 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा


पुलिस थाना नालागढ़ के अंतर्गत प्रभारी थाना नालागढ़ कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में आज सडक नाके के दौरान एक कार से 60 बोतले देसी शराब बरामद करने का दावा किया है । मिली जानकारी के मुताबिक नालागढ थाना प्रभारी कुलदीप शर्मा अपनी टीम के साथ गुरूकुण्ड सडक पर कुमारहट्टी में नाकाबन्दी करके वाहनो की चैकिंग कर रहे थे कि निपचली खलेड तहसील नालागढ के पवन कुमार तथा बनसाई गोयला पन्नर के अमर देव जो एच पी 12 पी 2994 में बैठे थे ,तलाशी के दौरान 60 देसी शराब की बोतले बरामद की गई । पुलिस ने आबकेारी अधिनियम के तहत धारा 39(1)ए के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है ।