/मानपुरा में सड़क हादसा, मोटरसाईकिल चालक की मौत । मामला दर्ज।

मानपुरा में सड़क हादसा, मोटरसाईकिल चालक की मौत । मामला दर्ज।


नालागढ 29 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज/,ब्यूरो, /नयना वर्मा

गत दिवस नालागढ के मानपुरा के पास एक सडक दुर्घटना में युवक की जान चली गई । मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुरादाबार के जय करण का बेटा मोटरसाईकिल चला रहा था कि मानपुरा में सडक के किनारे खडे ट्राला नम्बर पी बी 12 क्यू 8587 से टक्करा गया । जिस कारण मोटर साईकिल चालक बुरी तरह घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगो ने अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पर चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया । यह हादसा बाईक सवार के तेजरफतारी व गल्ती के कारण हुआ बताया जा रहा है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।