/गृह सेन्धमारी करने वाला चोर पुलिस की गिरफत में । न्यायालय से मिली 14 दिन की न्यायिक हिरासत ।

गृह सेन्धमारी करने वाला चोर पुलिस की गिरफत में । न्यायालय से मिली 14 दिन की न्यायिक हिरासत ।

नालागढ 1 मई,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ नयना वर्मा


नालागढ पुलिस ने हाल ही में न्यू नालागढ निवासी अनीता कुमारी के घर में चोरी करने वाले चोर को घर दबोचा और न्यायालय ने चोर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है । मिली जानकारी के मुताबिक अनीता कुमारी निवासी न्यू नालागढ़ ने पुलिस थाना नालागढ़ में शिकायत दर्ज कराई कि किसी अनजान व्यक्ति ने गत दिवस गृहभेदन कर उनके कमरे से गहने व कुछ नकदी चोरी किए हैं।

पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए धारा 454, 380 भा0द0स0 के अधीन अभियोग पंजीकृत कर मामले में गहनता से जाँच की और एक दिन के भीतर आरोपी का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान गुलशन पंडित पुत्र रमाकांत निवासी शिमला के रुप में हुई है जिससे चुराए गए गहने, कीमत लग-भग 15,500/- रुपए व 2000/- रुपए की नकदी की वसूली की गई । आरोपी को आज दिनांक 01/05/2023 को माननीय अदालत नालागढ़ में पेश किया गया जहाँ से आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इस बात की पुष्टि नालागढ के डी एस पी फिरोज खान ने करते हुए बताया कि नालागढ में अपराधियो के साथ सख्ती से डील किया जाएगा और क्षेत्र को अपराध मुक्त किए जाने के लिए भरपूर प्रयास किए जा रहे है जो आगे भी जारी रहेंगे ।