/बीबीएन में यातायात व्यवस्था को ले कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमेश शर्मा द्वारा रोड सेफटी क्लब बद्दी के साथ बैठक आयोजन

बीबीएन में यातायात व्यवस्था को ले कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमेश शर्मा द्वारा रोड सेफटी क्लब बद्दी के साथ बैठक आयोजन

नालागढ 1 मई,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा

कार्यालय पुलिस अधीक्षक बद्दी के सभागार में पुलिस जिला बद्दी के भीतर यातायात व्यवस्था को लेकर रोड सेफ्टी क्लब बद्दी के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता रमेश शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी द्वारा की गई जिसमें दिव्यांशु सिंघल उपमंडल दंडाधिकारी नालागढ़,उपमंडल पुलिस अधिकारी बद्दी, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद बद्दी,रोड सेफ्टी क्लब बद्दी के सदस्य, ट्रक यूनियन नालागढ़ के अध्यक्ष, बी0बी0एन0आई0ए0 के प्रतिनिधि, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य, स्कूल प्रबंधक,टैक्सी यूनियन व ऑटो यूनियन बद्दी के सदस्य शामिल रहे ।

बैठक में सड़क सुरक्षा संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई जिनमें प्रमुख रूप से पार्किंग व्यवस्था, स्कूल बसों के लिए बोर्डिंग पॉइंट की व्यवस्था, सड़क से रेहड़ी फेडी वालों को हटाना, बद्दी फेस 1,2,3 में बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित करना व कम ऊंचाई वाले बैरियर लगाना तथा प्रैशर हॉर्न, परिवर्तित किए गए वाहनों व बुलेट साइलेंसर उपयोग करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने बारे चर्चा की गई । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी ने उपरोक्त सुझावों पर अमल करने बारे आश्वासन दिया तथा कहा बद्दी पुलिस बीबीएन की जनता को बेहतर यातायात व्यवस्था देने के लिए वचन बद्ध है