बद्दी 2 मई,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /रजनीश ठाकुर
ओद्योगिक क्षेत्र बद्दी में पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब की 24 बोतलेंएपुलिस ने किया मामला दर्ज जांच शुरू
औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला के अधीन दसोरामाजरा में पुलिस ने अवैध नशा तस्कर पर कार्रवाई की है मिली जानकरी के मुताबिक पुलिस की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दसोरा माजरा के पास एक खोखे में एक बिहार का रहने वाला व्यक्ति अवैध शराब का धंधा करता है तो पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर रेड मारी तो खोके से पुलिस को अवैध शराब की 24 बोतलें बरामद हुई है । पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा 39;1द्ध ए के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।










