नालागढ 2 मई
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /नयना वर्मा
नालागढ़ उपमण्डल की ग्राम पंचायत मलहैणी में आज पंचायती राज संस्थाओं के लिए आयोजित उप निर्वाचन.2023 में कुल 75.36 प्रतिशत मतदान होना की सूचना है। मिली जानकारी के मुताबिक आज इस चुनाव में किसी तरह की गडबडी की सूचनाा नही मिली हैैैैैैैैै ।









