/हिमाचल के औधोगिक नगरी बी बी एन में भारी वर्षा ।तापमान में भारी गिरावट ।

हिमाचल के औधोगिक नगरी बी बी एन में भारी वर्षा ।तापमान में भारी गिरावट ।

नालागढ 3 मई,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा

हिमाचल के अन्य हिस्सो की तरह औधोगिक नगरी बीबीएन तथा पहाडी क्षेत्र रामशहर इत्यादि क्षेत्रो में आज रात से हो रही भारी वर्षा के चलते लोगो का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है । आज प्रातःस्कूली बच्चो के साथ साथ उधोगो में काम करने जाने वाले महिला पुरूषो को अपने अपने गंतव्य तक पहुंचने में भारी कठिनाई का सामना करना पडा ।

मिली जानकारी के मुताबिक आज रात से इलाके में लगातार वर्षा हो रही है जिस से अपने छोट्टे छोट्टे कारोबार करने वाले भी आसमान की ओर टकटकी लगाए देख रहे है । गर्मी के मौसम के महिने में इतनी वर्षा ने तापमान में भी भारी गिरावट ला दी है । आज लोगो ने अपनी जर्सी तक निकाल कर गंतव्य तक जा रहे है । लोगो ने बताया कि मई महीने में तापमान में इतनी गिरावट की किसी ने कभी उम्मीद नही की थी ै। लोगो की माने तो प्रकृति के साथ हो रही छेड छाड के चलते मौसम में असंतुलन पैदा हो गया है ।