मानपुरा में अवैध शराब बरामद मामला दर्ज
बद्दी 04 मई,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ नयना वर्मा
पुलिस थाना मानपुरा के अंतर्गत उ0नि0 संजय कुमार अन्वेष्णाधिकारी थाना मानपुरा के नेतृत्व में vkt पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर मनीश दुबे पुत्र शशी शंकर दुबे निवासी उत्तर प्रदेश के कब्जे से मुकाम किशनपुरा में उसकी किराना की दुकान में रखी 9,000 मिलि लीटर देसी शराब बरामद की गई । जिस पर पुलिस थाना मानपुरा में धारा 39(1)ए आबकारी अधिनियम के अधीन अभियोग पंजीकृत किया गया। आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।










