नालागढ़ 04 मई,
हिम नयन न्यूज/ब्यूरो /नयना वर्मा
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 126 व हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (सामान्य) नियम 1997 के नियम 124 के अनुरूप पंचायती राज संस्थाओं के उप निर्वाचन के संबंध में अधिसूचना जारी की है।
इस अधिसूचना के अनुसार विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम पंचायत मलहैनी से सालिग राम सुपुत्र बुग्गा राम निवासी गांव मलहैनी, डाकघर कुण्डलू, तहसील नालागढ़ प्रधान पद पर निर्वाचित हुए हैं। इसी विकास खण्ड की ग्राम पंचायत कोईडी से कृष्णा देवी पत्नी स्व. बंता राम निवासी गांव बांवटा, डाकघर मितियां, तहसील नालागढ़ उप-प्रधान के पद पर निर्वाचित हुई हैं।
विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम पंचायत बधोखरी के वार्ड नम्बर 02, दातला से सुरेन्द्र कुमार सुपुत्र अमर सिंह निवासी गांव दातला, डाकघर बधोखरी, तहसील रामशहर वार्ड सदस्य के पद पर निर्वाचित हुए हैं।









