/कालका हरियाणा से आ कर बीबीएन में झुगी डाल कर कर रहा था गांजे का व्यापार ।

कालका हरियाणा से आ कर बीबीएन में झुगी डाल कर कर रहा था गांजे का व्यापार ।


पुलिस ने गांजे समेत धरा ।

नालागढ 7 मई,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा

पुलिस थाना बरोटीवाला के अन्तर्गत गत दिवस स0उ0नि0 नरेश कुमार, प्रभारी विषेश अन्वेषण इकाई बद्दी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर काठा में एक झुग्गी में छिपाकर रखा 22.231 किलोग्राम गांजा ब्रामद किया। आरोपी की पहचान पप्पु पुत्र स्वर्गीय श्री लिम्बु राम निवासी कालका के रूप में हुई है। जिस पर पुलिस थाना बरोटीवाला में एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के अधीन अभियोग पंजीकृत कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।