/चमदार में किन्नर पर हमला कर गाडी से भी तोड फोड । पुलिस ने मामला किया दर्ज ।

चमदार में किन्नर पर हमला कर गाडी से भी तोड फोड । पुलिस ने मामला किया दर्ज ।

नालागढ (रामशहर ) 7 मई,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /तरूण गुप्ता


अर्की विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चंमदार में विगत रात्रि एक किन्नर पर हमला एवं गाड़ी को तोड़फोड़ एवं नुकसान पहुंचाने का मामला प्रकाश में आया है ।स्थानिया व्यापार मंडल के अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा पंकज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की शनिवार रात्रि को कुछेक कुछेक शरारती तत्व एवं अज्ञात हमलावरों ने किन्नर पूनम महंत के रिहाईशी मकान में घुसकर जानलेवा हमला एवं गाड़ी से तोड़फोड़ एवं सारे शीशे डंडे एवं लाठियों से तोड डाले ।

अशोक वर्मा ,पंकज शर्मा ,रमन बस्सी पूर्व बीडीसी राजरानी सूत्रा के अध्यक्ष दुर्गा थापा ने गहरा दुख एवं पुलिस प्रशासन से पुरजोर मांग की है कि शरारती तत्व एवं हुड़दंग मचाने वालो पर कड़ी कार्यवाही करे जिससे ऐसे मनचले हूंडदग बाज और शरारती तत्व के उपर लगाम लग सके ।
इस बारे में हिम नयन न्यूज के सम्वाददाता ने जब थाना प्रभारी बालम सिंह राणा से बात की तो उन्होने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी छानबीन जारी कर दी है जो भी आरोपी इस मामले में सलिप्त पाए जाएंगे। उन्हें शीघ्र सलाखों के अंदर किया जाएगा।