/राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक (कन्या) पाठशाला नालागढ़ में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक (कन्या) पाठशाला नालागढ़ में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन।

नालागढ 7 मई,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक(कन्या) पाठशाला नालागढ़ में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी इस प्रतियोगिता में जिला सोलन के अंडर 14 अंडर 16 अंडर 18 अंडर 20 तथा ओपन वर्ग के लड़के लड़कियों द्वारा हिस्सा लिया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला एथलीट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ कुलदीप सिंह तथा उपाध्यक्ष सतविंदर सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ी 11 मई तक rb.gy/b9lfp लिंक पर गूगल फॉर्म भर कर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं ।यह जानकारी देते हुए सतविंदर सिंह ने बताया कि ओपन वर्ग और अंडर 20 वर्ग महिला व पुरुष में100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर ,800 मीटर, पंद्रह सौ मीटर व 10000 मीटर दौड़ के अलावा शॉट पुट तथा लंबी कूद प्रतियोगिता करवाई जाएगी ,जबकि अंडर 18 वर्ग के लड़के और लड़कियों की प्रतियोगिता में 100 मीटर ,200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर व 3000 मीटर दौड़ के अलावा शॉटपुट व लंबी कूद प्रतियोगिता कराई जाएगी ।उन्होंने बताया कि इसी तरह अंडर 16 तथा अंडर 14 प्रतियोगिता करवाई जाएगी a सभी प्रतिभागियों को हिस्सा लेने से पहले अपने एएफआईडी/ नगरपालिका/ ग्राम पंचायत/ र्मेट्रिक सर्टिफिकेट की कॉपी साथ लाना व दिखाना आवश्यक रहेगा । प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किसी भी तरह का प्रवेश शुल्क नहीं रखा गया है उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों तथा उनके साथ आए परिजनों को निशुल्क भोजन की व्यवस्था भी की गई।

उन्होंने बताया कि इस इस जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के अवसर पर स्थानीय विधायक के एल ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे जबकि समाजसेवी जितेंद्र राणा विशेष अतिथि रहेंगे ।उन्होंने सभी खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वह अपना पंजीकरण 11 मई से पहले एऊपर दिए गए लिंक के माध्यम से गूगल फार्म भर कर करवा ले।