नालागढ़ 8 मई,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ नयना वर्मा।
नालागढ़ रोपड़ रोड पर पीएनबी बैंक से आगे आज सुबह एक कार व स्कूटी की टक्कर में स्कूटी सवार बुरी तरह घायल हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक बी एन पब्लिक स्कूल के पास स्टेशनरी इत्यादि की दुकान चलने वाला युवक अपनी स्कूटी को लेकर नालागढ़ की ओर निकला था थोड़ी दूरी पर आगे से आ रही एक कार के साथ बुरी तरह टकरा गया।

स्कूटी सवार के द्वारा हेलमेट ना पहनने के कारण उसके सिर में गंभीर चोट की आशंका जताई जा रही है ।घायल व्यक्ति को नालागढ़ अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया । दुर्घटना के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।
उधर गत दिवस भी नालागढ के पटेड फलू के पास एक ट्रक एच पी 64 सी 3399 ने स्कूटी एच पी 12 के 6503 को टक्कर मार दी थी जिस पर पुलिस ने भा0 द0 स0 धारा 279 ए 337 के तहत मामला दर्ज कर लिया है ।










